वैश्विक महामारी कोरोना वायरस भारत में तेजी से पांव पसार रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस से देश में 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 724 लोग संक्रमित हैं और 66 लोग ठीक हो चुके हैं। इसी बीच साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान दिए हैं। महाराष्ट्र इस वायरस से देशभर में सबसे ज्यादा संक्रमित है
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां 12 और नए मामले सामने आए हैं। सभी का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। मामला सांगली का है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 147 हो गई है। पीआरओ, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग